नोवल कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने किया महामारी घोषित, स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में 435 लोगों को किया आइसोलेट
रोहतक। नोवल कोरोना वायरस वुहान स्टेन (2019-एनसीओवी) को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित कर दिया है। विश्वभर में प्रभावित 27 देशों में अब तक 28,276 केस सामने आए हैं और अब तक 565 की मौत हो चुकी है। प्रदेश में डब्ल्यूएचओ की जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जिलों में चीन से आने वाले व उनके संपर्क में रहने वाले 435 लोगों को आइसोलेट कर दिया है। इसमें 428 वे व्यक्ति भी हैं, जिनमें फिलहाल वायरस का कोई लक्षण नहीं मिला है। इनमें से अधिकांश चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं या किसी कार्य से वहां गए हुए थे।
प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग अभी राहत की सांस ले रहा है कि देश में अभी तक कोरोना के तीन ही पाजिटिव केस सामने आए हैं और ये सभी केरल में हैं। कोरोना जैसे लक्षण मिलने पर प्रदेश में गुरुग्राम, हिसार, करनाल, रोहतक व सिरसा में सात लोगों को अस्पताल में दाखिल कर निगरानी में रखा गया है। अभी तक 16 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं और इसमें से सात सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। नौ सैंपलों की जांच रिपोर्ट अभी आना शेष है। नोवल कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए स्टेट कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे अधिक आइसोलेट किए जाने वालों की संख्या करनाल में 99 है और चरखी दादरी, नारनौल में अभी तक कोई व्यक्ति संदेह में भी नहीं मिला है।
जिला चीन से आए घर में आइसोलेट
अंबाला 60 60
भिवानी 17 17
चरखी दादरी 0 0
फरीदाबाद 6 6
फतेहाबाद 10 10
गुरु ग्राम 47 46
हिसार 33 32
झज्जर 33 32
जींद 20 20
कैथल 27 27
कुरुक्षेत्र 33 33
नूंह 3 3
नारनौल 0 0
पंचकूला 11 11
पलवल 1 1
पानीपत 1 1
रेवाड़ी 5 5
रोहतक 12 11
सिरसा 32 31
सोनीपत 4 4
यमुनानगर 12 12
यह प्रदेश की कैसी तैयारी
कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में 151 अस्पताल और 685 बेड
विश्व भर में नोवल कोरोना वायरस मुसीबत बना हुआ है। प्रदेश में भी अन्य देशों की तरह अलर्ट जारी है। इसी अलर्ट के चलते प्रदेश के 151 सरकारी व निजी अस्पतालों को वायरस ग्रस्त व्यक्ति के उपचार के लिए तैयार किया गया है। इसमें हैरानी तो इस बात की है कि महज 54 अस्पताल ही सरकारी हैं और 97 निजी अस्पताल हैं, जो इस वायरस से लोहा लेने को तैयार हैं। बात इन अस्पतालों में बेडों की करें तो 270 बेड सरकारी अस्पताल में व 415 बेड निजी अस्पतालों में इस वायरस से ग्रस्त लोगों के उपचार के लिए रिजर्व किया गया है।
प्रदेश में किसी मरीज की स्थिति बिगड़ी तो आएगा पीजीआईएमएस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लाइन में स्पष्ट कहा गया है कि यदि प्रदेश में किसी मरीज की स्थिति बिगड़ती है तो उसे प्रदेश के ट्रसरी सेंटर पीजीआईएमएस में भेजा जाएगा। यहां प्लमोनारी एंड क्रिटिकल केयर विभाग के अध्यक्ष डॉ. ध्रुव चौधरी को प्रमुख नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिले में 12 लोगों को किया घर में आइसोलेट
रोहतक जिले में शुक्रवार तक 12 लोगों को उनके घरों में आइसोलेट किया जा चुका है। इसमें से एक को सी-ब्लाक के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने चीन से आई एक युवती को उसके घर में आइसोलेट कर दिया है। वह 15 जनवरी को चीन से आई थी। वायरस संभावित होने की आशंका के चलते युवती को 28 दिन के लिए घर में आइसोलेट रहने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह-सायं सभी लोगों से फोन पर उनके स्वास्थ्य का डाटा रिकार्ड कर रही है।